Viral Delivery Boy सोनू TikTok वीडियो में दिल जीत लेने वाली स्माइल ने सबको दीवाना बना लिया और सोशल मीडिया पर Trending होने लगी।
Video of TikTok (Viral Zomato Delivery Boy) में अधिकतर लोग सोनू की भोली सी सूरत और स्माइल पर फिदा हो रहे हैं। अब इसमे Product में आयेगा फोटो।
टिकटॉक (TikTok) एक ऐसा ‘Mobile App’ जहां रंग बिरंगे ‘प्राणी’ पाए जाते हैं. ये ‘प्राणी’ कभी-कभी खूब सीरियस रहते हैं तो कभी-कभी अपनी अटकेली हरकतों से सबका ध्यान भी खींचते हैं और इस ‘देश’ में कब, कौन, किस समय वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ताजा-ताजा वायरल हुए हैं Zomato के Delivery ब्वॉय सोनू।
कौन है Zomato वाला ‘सोनू’ जिसकी Smile वायरल हो गई?
एक टिकटॉक यूजर दानिश अंसारी ने इस लड़के का पहला विडियो रिकॉर किया था। उसके बाद से लोग इस लड़के के फैन हो गए। अब ये लड़का भैया है कौन? बता दें कि इन जनाब का नाम सोनू है।
Social Media पर Zomato के इस डिलीवरी boy की स्माइल पर फिदा हो रहे हैं लोग, वीडियो वायरल
Zomato (Food App) के ट्विटर अकाउंट पर Profile Photo डिलीवरी करने वाले सोनू की तस्वीर दिखाई देगी। Zomato ने अपने Twitter Account पर इसकी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है कि यह अब हैप्पी राइडर फैन अकाउंट है।
अगर आप हैप्पी राइडर से कंफ्यूज हो रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें हैप्पी राइडर सोनू है जो जोमैटो में फूड डिलीवरी का काम करता है। यही नहीं सोनू के मासूम से चेहरे और उनकी स्माइल के लोग दिवाना हो रहे हैं। और लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
कैसे हुआ Sonu TikTok पर Viral In Hindi
सोनू का टिकटॉक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सबसे पहले सोनू के वीडियो को टिकटॉक यूजर @danishansari81 ने शेयर किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल होने लगा। LAY’S के कवर पर सोनू की स्माइल लगाई गई है।
Dear @Zomato I want to tip the inspirational guy (Sonu) working as your delivery partner in such a way that it could be save for his future and he continues working and spreading smile. pic.twitter.com/DlS3XiHsj9
— Irfan Khan (@AYK_Irfan) February 26, 2020
क्या करते है TikTok पर Viral Sonu
TikTok Video में अधिकतर लोग सोनू की भोली सी सूरत और स्माइल पर फिदा हो रहे हैं। वीडियो में जब सोनू से पूछा कि आप कितना कमा लेते हैं तो सोनू ने बताया कि रोज 12-13 घंटे काम करते हैं और 350-400 रुपए कमा लेते हैं।
इसमें इंसेंटिव्स भी शामिल हैं। इसके अलावा सोनू ने बताया कि जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो कंपनी हमें खाने के लिए देती है। कंपनी से कोई परेशानी नहीं है। कंपनी पैसा और खाना, दोनों टाइम से देती है। जिससे हम बहुत खुश है।
सोनू की दिल जीत लेने वाली Smile जो TikTok पर हुई है Viral का राज
Twitter पर लोग सोनू की स्माइल को सबसे क्यूट स्माइल बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सोनू की क्यूट स्माइल को देखते हुए पेप्सिकों ने भी सोशल मीडिया पर अपने स्माइल देके देखों कैंपेन में सोनू की स्माइल को शामिल कर लिया है।
क्या है TikTok Viral video sonu की खूबी
इस वीडियो में डिलीवरी बॉय का पॉजिटिव रवैया और इसकी दिल जीत लेने वाली स्माइल ने सबको दीवाना बना लिया और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी। वीडियो में सोनू दानिश के कुछ सवालों के जवाब दे रहा है।
आपको आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये| और ऐसी ही रोचक और इंट्रेस्टिंग जानकारियों के लिए Share जरुर कीजिए
Posted by: Anshika Gupta