ऋषि कपूर का निधन हो गया है। Social Media पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
अमिताभ ने Tweet में लिखा, ‘ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।’
ऋषि कपूर को मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त रणधीर कपूर ने कहा था, ”वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं।, आज उनका निधन हो गया।”
Amitabh bachchan ने Tweet कर दी जानकीरी
अब एक और बड़ी दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन (Expired) हो गया है।
T 3517 – He’s GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
I am destroyed !
एक दिन पहले सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान का निधन
बुधवार को सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि (R.I.P.) देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।
ऋषि कपूर ने लिखा था Instagram पर इमोशनल Post
ऋषि कपूर ने लिखा था कि
‘आज मुझे न्यूयॉर्क में आठ महीने हो गए हैं। क्या मैं कभी घर जा पाऊंगा?’
ऋषि कपूर
उनके इस इमोशनल पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द से जल्द अपने घर और परिवार के बीच लौटना चाहते हैं।
- [Republic Day 2021] Bhavna Kant will create history on 26 January parade, Click here
- [Baba Neem Karori] जानिए बाबा नीम करोली के बारे में, जीवन, समाधि, त्याग और तपस्या
- Aadhaar Card Update: Update Your Aadhaar Card From Your Mobile, Know This Easy Processes
- WhatsApp’s biggest loss in India with new policy, Signal and Telegram’s downloads exceed 40 lakhs
- [Railway] Why is the AC coach in the Indian Railways in the middle of the Train
अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।’ इससे बालीबुड इन्डस्ट्री मे शोक की लहर दौड गई।
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) लंबे समय से अमेरिका में करा रहे थे अपना इलाज
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) लंबे समय से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे। कैंसर होने के बाद अब वह काफी बेहतर महसूस कर रहे थे। आज सांस लेने में हुई समस्या से उनका निधन हो गया।
इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) हमेशा उनके साथ रहीं। वहीं बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ऋषि कपूर से मिलने गए। अभी हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर से मिलने पहुंचे थे।
न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर से मिलने पहुंचे थे कई सितारे (Actor and Actresses)
आपको बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर से मिलने आमिर खान (Aamir Khan), प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे कई कलाकार न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।
जिसकी जानकारी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से दी थी। इससे पहले भी ऋषि कपूर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), बोमन ईरानी (Boman Irani) तक मिले हैं।
Rishi kapoor जल्द से जल्द अपने घर और परिवार के बीच लौटना चाहते
इसके अलावा हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने सोशल अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आज मुझे न्यूयॉर्क में आठ महीने हो गए हैं। क्या मैं कभी घर जा पाऊंगा?’ उनके इस इमोशनल पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द से जल्द अपने घर और परिवार के बीच लौटना चाहते हैं।
कल ही हुआ था अभिनेता इरफान खान का देहान्त
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।
Rishi kapoor की Death News सुनकर Social Media पर फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
Posted by: Radha Yadav