जिसे आप समझ रहे हैं मेड इन इंडिया, वह मेड इन पाकिस्तान है। मित्रों एप का असली नाम TicTic एप है
मित्रों एप की कोई प्राइवेसी पॉलिसी ही नहीं है। किसने गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश किया, यह अभी भी एक राज है।
TiktTok के खिलाफ भारत में बवाल काफी पहले से चल रहा है लेकिन हाल ही में TikTok और YouTube के बीच हुई लड़ाई और PM Narendra Modi के Local-Vocal वाले बयान के बाद लोगों ने TikTok को डिलीट करना शुरू कर दिया। लोगों के Playstore पर निगेटिव Review देकर टिकटॉक की Rating गिरा दी।
ये बवाल थमा भी नही कि एक App Viral जिसका नाम मित्रों एप [Mitron App]। इस एप को स्वदेशी या Made in India के नाम पर खूब प्रसारित किया गया और देखते-देखते 50 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे Download कर लिया।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस मित्रों एप को आप मेड इन इंडिया मानकर Download कर रहे हैं, वह वास्तव में इंडिया का है ही नहीं।
पाकिस्तानी डेवलपर ने बनाया Mitron App
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार
Mitron App एप को पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर इरफान शेख से खरीदा गया है, जबकि दावा किया गया था कि इस एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है।
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार
आपको बता दें कि मित्रों एप का असली नाम TicTic एप है जिसे पाकिस्तान के इरफान शेख की कंपनी Qboxus ने तैयार किया था।
Mitron App का मेड इन इंडिया के नाम पर प्रचार Promotion
इरफान शेख ने इस एप के सोर्स कोड को 34 डॉलर्स $ यानी करीब 2,500 रुपये में किसी को बेच दिया। अब यहां समस्या को Developer और पाकिस्तान से नहीं है, समस्या है प्राइवेसी Privicy और मेड इन इंडिया के नाम पर प्रचार Promotion करने की।
- [Study Material*] Complete Study Notes for CTET Exam | PDF
- Free Eye Checkup: Naina Opticals Kakadeo Kanpur | All types spectacles
- Home Theatre: भारत के सस्ते और बेस्ट होमथियेटर, धमाकेदार आवाज के साथ | Under Rs. 1500
- [Recipe] Raw/Kacche Mango and Garlic/Lehsun Chutney
- Kanpur: जानिए कानपुर का इतिहास, भूगोल और वर्तमान, उत्तर भारत का मैनचेस्टर
सच तो यह है कि पाकिस्तानी टिकटिक एप में कोई बदलाव ही नहीं किया गया है। सिर्फ टिकटिक का नाम मित्रों रख दिया गया है।
मित्रों एप की कोई प्राइवेसी पॉलिसी है ही नहीं
यदि आप गूगल Play-Store पर जाकर मित्रों एप की प्राइवेसी पॉलिसी पर क्लिक करें तो आपको shopkiller.in का लिंक मिलेगा लेकिन यह लिंक ब्लैंक है। इसका मतलब यह है कि मित्रों एप की कोई प्राइवेसी पॉलिसी ही नहीं है।
किसने Google Play-Store पर पब्लिश किया है, यह अभी भी एक राज ही है।
ऐसे में आपको नहीं पता कि मित्रों एप पर आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियोज का इस्तेमाल कहां और किस तरीके से होगा। इसके अलावा मित्रों एप को भारत में किसने खरीदा और किसने गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश किया है, यह अभी भी एक राज ही है।
आपको आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये| और ऐसी ही रोचक और इंट्रेस्टिंग जानकारियों के लिए Share जरुर कीजिए
Posted by: Anshika Gupta